भागलपुर, नवम्बर 11 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि। भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की 137वीं जयंती मंगलवार को जिले के गोगरी प्रखंड अंतर्गत कन्या मध्य विद्यालय,गौछारी मैं बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान श्री विपीन कुमार ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए उनके संपूर्ण जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मौलाना कलाम का संपूर्ण जीवन मानवता की सेवा और देश की स्वतंत्रता के संघर्ष में बीता। वहीं शिक्षिका संगीता कुमारी ने कहा कि आज ही के दिन 11 नवंबर 1888 ई में मक्का सऊदी अरब में उनका जन्म हुआ हुआ था। पर, 1897 में इनका पूरा परिवार भारत के कोलकाता में आकर नबस गए। प्रारंभ से ही मौलाना कलाम देश की सेवा में महात्मा गांधी के साथ कदम से कदम मिलाते हुए अनेक संघर्षों में हिस्सा लिया। वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1923 मे...