भागलपुर, दिसम्बर 23 -- चौथम, एक प्रतिनिधि। चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत ठुठी मोहनपुर पंचायत के वार्ड संख्या 8, थाना टोला में पुराने जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस मारपीट की घटना में एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए। जिनमें दो घायल युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद चौथम थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित पक्ष के इरफान ने मंगलवार को बताया कि यह जमीन विवाद वर्ष 2011 से चला आ रहा है। पीड़ित ने कहा कि जमीन का विवाद के बाद न्यायालय में टाइटल सूट जीत लिया था। इसके बावजूद दूसरे पक्ष ने विवादित जमीन को खरीदकर उस पर मकान का निर्माण कर लिया। इरफान का कहना है कि इस संबंध में उन्होंने फिर से न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। और मामला अभी विचाराधीन है। उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले भी इस जमीन को लेकर द...