भागलपुर, अक्टूबर 4 -- बेलदौर । एक संवाददाता प्रखंड परिसर स्थित आईटी भवन में स्थित सीओ के कार्यालय कक्ष में शनिवार को आयोजित जनता दरबार में दो नए मामले आए, जिसे पंजीकृत कर दूसरे पक्ष के लोगों को नोटिस जारी कर अगले सप्ताह सुनवाई के लिए विचाराधीन रखा गया है। वहीं पुराने मामले की सुनवाई की गई, जिसमें सुनवाई के बाद सभी मामले को पुनः अगले सप्ताह सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है। जनता दरबार में मामले की सुनवाई सीओ अमित कुमार ने की, जबकि इसमें आरओ सत्यनारायण झा, अंचल कार्यालय के कर्मी ने आवश्यक सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...