भागलपुर, सितम्बर 5 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि। ज्ञान और संघर्ष, शिक्षा और सामाजिक न्याय इन दोनों मूल्यों की अनोखी संगति शुक्रवार को शहर के कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में देखने को मिली। अवसर था देश के द्वितीय राष्ट्रपति, महान दार्शनिक एवं शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती और बिहार के समाजवादी आंदोलन के प्रखर नायक जगदेव प्रसाद की पुण्यतिथि का। कार्यक्रम की शुरुआत नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने दोनों विभूतियों के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन से की। आयोजित कार्यक्रम में जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है क्योंकि शिक्षक ही वह शक्ति हैं जिनके बिना राष्ट्र का भविष्य अधूरा है। उन्होंने कहा कि आज यदि भारत का भविष्य उज्ज्वल है तो उ...