भागलपुर, जून 16 -- खगड़िया, नगर संवाददाता कौशल सिंह हत्याकांड का आरोपी को चौथम थाना पुलिस ने उसके ससुराल लक्ष्मीपुर से गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। एसपी राकेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि जिले के चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-107 कैथी गांव के समीप गत नौ अप्रैल को कौशल सिंह को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक की पत्नी के फर्द बयान के आधार पर चौथम थाना कांड संख्या 90/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया था। जिसमें आशीष कुमार, रितेश कुमार एवं राज कुमारी देवी उर्फ रजिया को पुलिस ने पहले ही घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ लखीसराय से गिरफ्तार किया था। अनुसंधान के क्रम में पुलिस द्वारा 15 जून को हत्याकांड का मुख्य आरोपी कौशल सिंह के सहोदर भाई बिजल सिंह को उसके ससुराल लक्ष्मीपुर से गिरफ्तार किया गया। प...