भागलपुर, अप्रैल 14 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि शहर के अंबेडकर पथ सह कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल की अध्यक्षता में भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जयंती सोमवार को हर्षोल्लासपूर्वक मनायी गई। सर्वप्रथम उपस्थित जदयू नेताओं ने बाबा साहब के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी और नमन किया। मौके पर जिला अध्यक्ष सहित जदयू पदाधिकारियों के द्वारा नवमनोनीत प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्षों एवं सदस्यों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने कहा कि बाबा साहब वास्तव में आधुनिक भारत के ज्योति पुंज थे। उनके ही विचारों को आत्मसात कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के सभी वर्गों का न्याय के साथ...