भागलपुर, फरवरी 17 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र के मोरकाही मोड़ के निकट सोमवार को एक युवक के साथ छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया है। छिनतई का विरोध करने पर युवक के साथ मारपीट कर बदमाशों ने घायल कर दिया। घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। घायल युवक की पहचान मोरकाही बाबा टोल निवासी संजीव कुमार के रूप में हुई है। घायल युवक ने बताया कि तीन की संख्या में बदमाशों के मिलकर उसके साथ घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल युवक का इलाज किया जा रहा है। इधर मोरकाही थानाध्यक्ष विजय सहनी ने बताया कि सूचना के आलोक में घटना की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...