भागलपुर, फरवरी 15 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि उत्पाद पुलिस ने अलग-अलग जगहों से चुलाई शराब के साथ महिला सहित दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम रानीसकरपुरा से दो लीटर चुलाई शराब के साथ रीता देवी को गिरफ्तार किया गया। वहीं बरैय घाट वार्ड नंबर पांच से तीन लीटर चुलाई शराब के साथ रामा कुमार को पकड़ा गया। जिसे शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उत्पाद दारोगा राजेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में एएसआई बबलू पासवान, भरोस पासवान द्वारा की गई कार्रवाई में यह सफलता मिलने की बात कही गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...