भागलपुर, जुलाई 14 -- अलौली, एक प्रतिनिधि अलौली थाना की पुलिस ने नशे की हालत में दो लोगों को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि लदौड़ा गांव से सत्तो राय के पुत्र नीतीश राय और फुलतौड़ा गांव से विनोद सिंह के पुत्र बैजनाथ कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया। ब्रेथएनलाइजर से जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि शराब व शराबियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...