भागलपुर, नवम्बर 28 -- बेलदौर, एक संवाददाता। पुलिस ने इतमादी पंचायत के सरस्वती नगर एवं कैंजरी गांव में अलग-अलग छापामारी कर दो लोगों को गिरफ्तार कर उसे शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी ल सरस्वती नगर निवासी सुरेश पासवान के पुत्र विलास पासवान के रूप में की गई है। जिस पर गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से वारंट निर्गत था। वहीं कैंजरी गांव निवासी पारो साह के पुत्र लक्ष्मण साह के घर पर छापामारी कर उसे 15 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया। इस संबंध में एसआई सरिता कुमारी के आवेदन पर बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...