भागलपुर, सितम्बर 15 -- किबेलदौर, एक संवाददाता। पुलिस ने शादी करने की नीयत से लड़की अपहरण करने के मामले में दर्ज एक प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्त बेला नौबाद गांव निवासी सुनील यादव का पुत्र गोलू कुमार उर्फ वीर अभिमन्यु बताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी पर शादी करने की नीयत से लड़की अपहरण करने में अपने अग्रज को आवश्यक सहयोग करने का मामला दर्ज था।, जिसमें पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इधर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि फरार अभियुक्तों के विरुद्ध5 लगातार छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...