भागलपुर, अगस्त 6 -- बेलदौर, एक संवाददाता। स्कूल परिसर में बुधवार को खेल रहे एक छात्र को सांप ने काट लिया। जानकारी पर उसे इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के बाद उसकी स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। घटना आदर्श मिडिल स्कूल, बेलदौर के निकट की बताई जा रही है। पीड़ित छात्र का पहचान नगर पंचायत के हरिपुर गांव निवासी सुल्तान शर्मा का ग्यारह वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में की गई है।वह उक्त स्कूल में कक्षा छह में नामांकित है। स्कूल सूत्रों के मुताबिक पीड़ित छात्र मध्यान्तर में स्कूल के बाहर खेल रहा था। इसी क्रम में सांप ने उसे दाहिने हाथ में काट लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...