भागलपुर, जून 13 -- गोगरी, एक संवाददाता। गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोगरी बाजार के ग्रामीणों ने एक युवक को चोरी करते पकड़कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी युवक की पहचान गोगरी वार्ड नंबर 12 के नय्यर आलम के रूप में हुई। बताया गया कि गोगरी बाजार में पिछले कई दिनों से चोरी की घटना हो रही थी। गुरुवार को दिन में ही वह युवक एक परिवार का ग्रिल की चोरी कर ले जा रहा था कि स्थानीय लोगो ने उसे पकड़ लिया। इसके दो दिन पहले मोनू कुमार के पानी के मोटर की चोरी हुई थी। गोगरी पुलिस ने आरोपी युवक को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत भेज दिया। इधर गोगरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि चोरी के आरोपी युवक को अनुमंडक न्याययिक दंडाधिकारी गोगरी के कोर्ट भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...