भागलपुर, अक्टूबर 6 -- चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन के सभाकक्ष में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लगने से पूर्व सोमवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ प्रखंडस्तरीय अधिकारियों के द्वारा एक बैठक की गई। इस बैठक की अध्यक्षता चौथम सीओ रविराज ने की। बैठक में पंचायती राज पदाधिकारी प्रमथ मयंक, चौथम थानाध्यक्ष अजीत कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी नितेश कुमार भी शामिल हुए। बैठक में मुख्य रूप से आदर्श आचार संहिता लगने से पूर्व विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों से आचार संहिता के संदर्भ में जानकारी देते हुए नियमों का अनदेखी न किए जाने की अपील की गई। तथा क्षेत्र में विभिन्न दलों द्वारा लगाए गए पोस्टर बैनर आदि को स्वयं से हटवाने की अपील की गई। सीओ ने कहा कि आचार संहिता उल्लंघन ना हो। तथा नियमों का पालन ...