भागलपुर, अक्टूबर 10 -- गोगरी। विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष सम्पन्न कराने को लेकर गोगरी अनुमंडल क्षेत्र के 1708 लोगो के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जानकारी के अनुसार गोगरी थाना से 353, पसराहा से 260, मड़ैया से 93, परबत्ता से 231, महेशखूंट से 174, बेलदौर से 249, पौरा से 227, भरतखंड ओपी से 121 लोगो का थानाध्यक्षों ने कार्रवाई के लिए प्रस्ताव अनुमंडल दंडाधिकारी को समर्पित किया है। सभी 1708 लोगो को नोटिस भेजकर जमानत कराने एवं बांड भरवाने की कार्रवाई की जा रही है। इधर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि शांति व निष्पक्ष चुनाव के लिए यह कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...