भागलपुर, जुलाई 5 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरना गांव वार्ड नंबर-11 निवासी स्व. गणेश सिंह का 32 वर्षीय पुत्र मन्नू सिंह शुक्रवार की सुबह अपने घर से भदलय जाने के लिए निकला था, लेकिन शाम तक जब घर नही लौटे तो परिजन खोजबीन करने लगे। मन्नू को ढूंढने के लिए भदलय की ओर जा रहे थे कि एक झाड़ी में उसका तौलिया फेंका मिला। परिजन उस तौलिया को उठाकर आगे बढ़े तो कुछ दूरी पर खेत के गड्ढे में युवक का मृत अवस्था मे शव मिला। शव पर मारपीट करने के जख्म के निशान थे। चर्चाओं में बताया गया कि मन्नू के साथ गंभीर रूप से मारपीट कर उसकी हत्या कर शव को खेत मे फेंक दिया। घटना की सूचना पर महेशखूंट एवं गोगरी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की पड़ताल की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। इधर गोगरी एसडीपीओ रमेश कुमार ने बता...