भागलपुर, सितम्बर 12 -- खगड़िया : घर में घुसकर दुष्कर्म की कोशिश और मारपीट को लेकर मुखिया के विरुद्ध दिया आवेदन, जांच में जुटी पुलिस खगड़िया, एक प्रतिनिधि। जिले के महेशखूंट थाना क्षेत्र अंतर्गत पकरैल पंचायत के मुखिया अरूण कुमार साह पर नशे की हालत में एक महिला के घर में घुसकर दुष्कर्म की कोशिश व मारपीट का आरोप लगाया गया है। वही महिला ने कहा कि हल्ला करने पर मुखिया ने मारपीट कर कान की की अठन्नी भर सोने की बाली खींच लिया तथा जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित महिला ने महेशखूंट थाना में शुक्रवार को आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। आवेदन में कहा गया कि मुखिया गत नौ सितंबर की रात में शराब के नशे में घर में उसके घुस कर दुष्कर्म करने की कोशिश की विरोध करने पर बुरे तरह से मारपीट करके कान की अठन्नीभर सोने की बाली खींच लिया। हल्ला करने पर ग्रामीण पह...