भागलपुर, जुलाई 15 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि। जिले के चौथम थाना क्षेत्र के तौफिर गढ़िया गांव में मंगलवार को सांप काटने से एक महिला की मौत हो गई। मृतका नेपल मुनि की 55 वर्षीया पत्नी रंजू देवी बतायी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार नागपंचमी पर वह घर की साफ सफाई कर रही थी। इसी दौरान उसके पैर में सांप ने काट लिया। उसे आनन फानन में सदर अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने इलाज में डॉक्टरों द्वारा लापरवाही का भी आरोप लगाया। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। इधर चौथम थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...