भागलपुर, फरवरी 25 -- गोगरी, एक संवाददाता। गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत उसरी के जनार्दन यादव के 30 वर्षीय पुत्र अमरेश यादव को गोली मारने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में घायल अमरेश के पिता जनार्दन यादव ने लिखित आवेदन देकर कहा है कि उनके पुत्र को उसरी के पूरन यादव सहित पांच अन्य लोगो ने फोन कर जीएन बांध के पास बुलाकर अवैध राइफल से गोली मारा। जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। जिसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद बेगूसराय रेफर कर दिया जहां वे जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। उल्लेखनीय है कि उसरी में गोली कांड की घटना 20 फरवरी को संध्या में हुई थी। इधर गोगरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने मंगलवार को बताया कि घायल के पिता जर्नादन यादव के लिखित आवेदन पर पांच...