भागलपुर, जुलाई 7 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि आकांक्षी प्रखंड परबत्ता के आंगनबाड़ी केंद्रों संख्या 132 बाबरहा में सोमवार को धूमधाम से गोदभराई उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर गर्भवती माताओं की गोदभराई की गई और उन्हें पोषण, स्वास्थ्य और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। सुरक्षित और सामान्य प्रसव के लिए उचित पोषण बेहद जरूरी : महिला पर्यवेक्षिका रचना कुमारी ने बताया कि गोदभराई रस्म में सेविकाओं द्वारा गर्भवती महिलाओं के सम्मान में उन्हें चुनरी ओढ़ाकर और तिलक लगाकर उनके गर्भस्थ शिशु की बेहतर स्वास्थ्य की कामना की गई। साथ ही गर्भवतियों की गोद में पोषण संबंधी पौष्टिक आहार जैसे फल (सेव, संतरा, बेदाना), दूध, अंडा, दाल आदि के सेवन करने का तरीका बताया गया। गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को आयरन की गोली खाने की सलाह दी गई। उन्हें बताया गया कि गर्भवती मह...