भागलपुर, फरवरी 7 -- गोगरी, एक संवाददाता। गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद के नवटोलिया में एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर देने का मामला उजागर हुआ है। इस मामले में पीड़ित जलधर मंडल ने गोगरी थाना में शुक्रवार को आवेदन देकर गांव के ही तीन चार लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह दरवाजे पर बैठा था। तभी आरोपी जमजुट कर आया। उसके साथ मारपीट करने लगा। हथियर के बल पर मेरे साथ एवं मेरे दो पुत्रों के साथ मारपीट की। जिसमे उसका पुत्र गंभीर अवस्था मे घायल हो गए। उन्हें रेफरल अस्पताल ले जाया गया। जहाँ से उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। पीड़ित ने कह की उक्त आरोपी की सांठगांठ दियारा के गुंडो से है। इसलिए मेरे एवं मेरे परिजनों के साथ कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है। पीड़ित द्वारा न्याय की मांग की गयी है। इस मामले मे गोगरी थानाध्यक्...