भागलपुर, सितम्बर 5 -- गोगरी, एक संवाददाता। पिछले कई माह से बकाया राशि एवं पीएफ की राशि का भुगतान नही करने से गुस्साए सफाईकर्मियों ने नगर परिषद कार्यालय में कचरे का डंप कर अपनी मांगों को लेकर हंगामा किया। शुक्रवार को एक सो से अधिक सफाई मजदूरों ने एकजुट होकर शहर से कचरे को उठाकर नगर परिषद कार्यालय में डंप कर एनजीओ संचालक एवं नगर प्रशासन के खिलाफ हंगामा किया। शहर में सफाई को बंद कर हड़ताल पर उतर गए। सफाई मजदूरों की हड़ताल से मुख्य बाजारों में जमा कचरे दुर्गंध दे रहा है, लेकिन नगर प्रशासन सफाई मजदूरों की समस्या एवं उनके मांगो को पूरा नही कर रहे है। नगर परिषद के वार्ड नंबर 12 गोगरी बाजार एवं जमालपुर बाजार में कचरे का अंबार लगा हुआ है। हड़ताल पर गए सफाईकर्मियों ने बताया कि पीएफ के नाम पर राशि का गोलमाल किया जाता है। पीएफ के नाम पर राशि की कटौती की...