भागलपुर, जुलाई 8 -- परबत्ता, एक प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के तेमथा राका गांव में गिरफ्तार करने गई पुलिस के साथ शराब के कारोवारी ने हाथापाई की। मौक़े पर बीच बचाव के दौरान एक एसआई का शर्ट फट गया I गिरफ्तार शराब के कारोवारी तेमथा राका गांव निवासी बलराम सिंह का पुत्र नीतीश कुमार बताया जा रहा है I प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की रात परबत्ता थाना के एसआई अजय यादव पुलिस के साथ बाजार में गश्त लगा रहे थे I इसी बीच पुलिस की गाड़ी देखकर शराब के कारोवारी नीतीश कुमार भागा I भागते युवक को देख पुलिस तत्परता दिखाते हुए उसका पीछा किया तथा एसआई श्री यादव खदेरकर उसे पकड़ लिया I मौक़े पर एसआई के साथ हाथापाई कर दी I इस हाथापाई के दौरान एसआई का शर्ट फट गया I हालांकि साथ चल रहे अन्य पुलिस ने शराब के कारोबारी की घेराबंदी कर पकड़ लिया I तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके ...