भागलपुर, मई 6 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। नगर थाना व मद्यनिषेध विभाग की उत्पाद पुलिस ने मंगलवार को एक गिट्टी लदे ट्रक से भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद की। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गिट्टी लदे ट्रक में शराब ले जाया जा रहा है। पुलिस शहर के बलुआही बस स्टैंड के समीप खड़े गिट्टी लदे ट्रक की जांच की तो कार्टन में शराब व बीयर मिली। पुलिस ने गिट्टी का अनलोड शुरू करवाया। इधर नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष रॉबिन कुमार दास ने बताया कि फिलहाल ट्रक से गिट्टी अनलोड करवाया जा रहा है। इसके बाद शराब की बोतलों की गिनती की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...