भागलपुर, जून 17 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि। सीपीआईएमएल लिबरेशन, खगड़िया के तत्वावधान में अखिल भारतीय कार्यक्रम के तहत मंगलवार को फिलिस्तीन एकजुटता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर माले नेता अधिवक्ता प्राणेश कुमार ने कहा कि इजरायल द्वारा अमेरिका के नेतृत्व में फिलिस्तीन के गाजा पर निर्दोष औरतें, बच्चे एवं आम नागरिकों पर हमले हो रहे हैं। आज के दिन देश की तमाम वामपंथी पार्टियां गाजा पर हमले के विरोध में फिलिस्तीन एकजुटता दिवस देशभर में मना रही है। उसी की कड़ी में खगड़िया में भी हमलोग फिलिस्तीन के साथ एकजूटता का इजहार करते हैं और मांग करते हैं कि गाजा पर हमला बंद हो। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया में अमेरिका अपनी दादागिरी स्थापित करना चाहती है और इजरायल के पीठ पर हाथ रखकर पूरे विश्व को युद्ध के आग में झोंक रहा। ईरान पर हमला की भी हम निंदा ...