भागलपुर, जुलाई 15 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। शहर के राजेन्द्र नगर मुहल्ले में इंटर की एक छात्रा ने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतका जिले के अलौली थाना क्षेत्र के बुधौरा गांव निवासी अरुण चौधरी की पुत्री स्नेहा कुमारी बताया जा रहा है। परिजनों ने मंगलवार को बताया कि बीती रात 10 बजे बात हुई थी। उसने सुबह में नागपंचमी पर घर आने की बात कही थी। सुबह में जब उसके मोबाइल पर फोन लगाया तो ऑफ बताया। इसके बाद मकान मालिक ने दरवाजा बंद पाया। तोड़कर अंदर नीचे उतारा गया तो वह मृत अवस्था में मिली। इधर थानाध्यक्ष सिंटू कुमार ने बताया कि मृतका का मोबाइल जब्त कर लिया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...