भागलपुर, जुलाई 28 -- खगड़िया, हिन्दुस्तान संवाददाता जिले के अलौली प्रखंड अंतर्गत गोरियामी पंचायत अंतर्गत सोंडाभार संझौती गांव में सोमवार को गड्ढे में डूबकर दो सगे भाइयों की मौत हो गई। मृतक स्थानीय संझौती सोंडाभार गांव के वार्ड सात निवासी राकेश यादव का 12 वर्षीय पुत्र आदर्श कुमार व 10 वर्षीय आदित्य कुमार बताया जा रहा है। मिली जानकारी मृत बालक के पिता गांव के पास में ही स्थित बहियार में धान रोपनी कर रहा था। दोनों बालक अपने पिता को खाना पहुंचाने जा रहे थे। बहियार जाने वाले रास्ते मे पानी भरा हुआ है। गुजरने के दौरान रास्ते किनारे जेसीबी से बने गड्ढे में आदित्य का पैर फिसल गया। गड्ढे में छोटे भाई आदित्य को फिसलते देख बड़े भाई आदर्श की भी डूबकर मौत हो गई। घटना की जानकारी पर आसपास से लोगों की भीड़ जुट गई। काफ़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने दोनो भाइयों...