भागलपुर, सितम्बर 24 -- परबत्ता I एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव के निकट स्थित बहियार जाने के क्रम में गड्ढे में डूबने से एक स्वच्छता कर्मी सह किसान की बुधवार को मौत हो गई। मृत स्वच्छता कर्मी सह किसान कुल्हड़िया गांव निवासी ब्रह्मदेव तिवारी का 45 वर्षीय पुत्र विपीन तिवारी बताया जा रहा है I मिली जानकारी के अनुसार वह बुधवार की दोपहर अपने घर से गढ्ढा किनारे के रास्ते बहियार जा रहा था। इसी बीच विपीन का पांव फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया I स्थानीय ग्रामीणों के हल्ला गुल्ला बाद स्थानीय ग्रामीण जमा हो गए तथा गोताखोर की मदद से विपीन को गड्ढे से बाहर निकला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी I मौत की खबर मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया I देखते देखते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। किसी नें घटना की सूचना स्थानीय थाना व अ...