भागलपुर, सितम्बर 6 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोरकाही बाबा टोला में शनिवार को गड्ढे में डूबने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृत बुजुर्ग की पहचान स्थानीय मोरकाही बाबा टोला के रहने वाले स्व. देवन यादव के 75 वर्षीय पुत्र देवन यादव के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि बुजुर्ग सोच करने गए थे। इसी दौरान बाढ़ के पानी भरे गड्ढे में फिसल जाने से वह डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर मुफस्सिल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल लाया। जहां पोस्टमार्टम कराया। घटना के बादवहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर थानाध्यक्ष अमरजीत प्रताप सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...