भागलपुर, जुलाई 7 -- खगड़िया, हिन्दुस्तान संवाददाता जिले मानसी थाना क्षेत्र के धर्मचक गांव के पास सोमवार की सुबह एनएच 31 पर गैस सिलेंडर लदे अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक वृद्धा की मौत हो गई। मृतका स्थानीय राजाजान गांव निवासी स्व. वासो यादव की 80 वर्षीया पत्नी कलावती देवी बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार वृद्धा अन्य दिनों की तरह सुबह में चुकती घाट स्थित गंडक नदी में स्नान करने जा रही थी। एनएच 31 पार करने के दौरान पूरब दिशा की ओर जा रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने अचानक उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक सहित चालक भागने क़ा प्रयास किया, लेकिन आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। इसके बाद सूचना पर पहुंची मानसी थानां की पुलिस ने ट्रक सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया। वही श...