भागलपुर, सितम्बर 11 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। गंगा व बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में एक बार फिर से उफान आने पर लोगों की एक बार फिर से परेशानी बढ़ गई है। इधर जलस्तर वृद्धि के कारण परमानंदपुर स्थित श्यामलाल चंद्रशेखर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पीटल सह पारा मेडिकल संस्थान परिसर में पानी पूरी तरह से फैल गया है। इसके अलावा नगर परिषद के बलुआही स्थित दो वार्डों में भी जलस्तर वृद्धि के कारण कई घरों में पानी फैल गया है। इससे एक बार फिर से लोगों के विस्थापित होने का भय मंडराने लगा है। गुरुवार को काफी संख्या में लोगों को अपने अपने सामानों को उंचे स्थानों पर ले जाते देखा गया। बताया जा रहा है कि इस बार गंगा व बूढ़ी गंडक नदी में लगातार तीसरी बार उफान आया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...