भागलपुर, जून 5 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि। जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत उत्तरवाहिनी गंगा घाट पर गंगा दशहरा को लेकर स्नान के लिए गुरुवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान आस्था का जनसैलाब देखा जा रहा था। गंगा स्नान को पहुंचे श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। गंगा घाट पूरे दिन मां गंगा के जयकारों से गूंजते रहे। श्रद्धालु सुबह से से गंगा स्नान को अगुवानी गंगा घाट पहुंचने लगे थे। कई लोग सपरिवार गंगा स्नान के लिए ब्रह्म मुहूर्त में ही गंगा घाटों पर पहुंच गए। हर-हर गंगे के जयकारे लगाते हुए गंगा के पवित्र जल में स्नान के बाद श्रद्धालुओ ने मां गंगा की पूजा-अर्चना कर प्रसाद चढ़ाया। इस दौरान पूरा माहौल भक्तिमय दिख रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...