भागलपुर, जुलाई 22 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि। जिले के पसराहा थानांतर्गत सर्किल नंबर एक के पैकांत बहियार में खेत पटवन करने गए युवक की करंट लगने से मंगलवार को मौत हो गई। मृतक पैकांत पंचायत के वार्ड नंबर 10 निवासी प्रमोद शर्मा के 18 वर्षीय पुत्र नवनीत कुमार के रूप में हुई है। पैकांत पंचायत के सरपंच शंकर दास ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि नवनीत सुबह में अपने मोटरचालित पंप से चाचा के खेत में पानी चलाने गया था। इसी दौरान नंगे तार के संपर्क में वह आ गया। करंट लगते ही वह बेहोश होकर गिर गया। बगल में काम कर रहे लोगों ने शोर मचाया। इसके बाद परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचकर आनन-फानन में अचेतावस्था में अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। युवक की मौतसे से परिजनों में कोहराम मच गया। इधर पसराहा थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्व...