भागलपुर, जून 23 -- खगड़िया, हिन्दुस्तान संवाददाता खगड़िया जिले में काफी मात्रा में माक्के का पैदावार होता है। यहां एथेनाल यूनिट की स्थापना की जाएगी। यह बातें सोमवार को जिले के पसराहा में सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत निर्मित 50 हजार मीट्रिक टन के 50 हजार मीट्रिक टन की आधुनिक रेल लिंक्ड अनाज साइलो के उद्घाटन के बाद उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजिनक वितरण विभाग के केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कही। उन्होंने कहा बिहार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में तेजी से विकास कर रहा है। देश मे पहले 240 गीगा वाट ऊर्जा का देश मे उत्पादन हो रहा था। अभी 440 गीगावाट उत्पादन हो रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत 50 फीसदी अनुदान पर सोलर प्लेट दिया जा रहा है। इस योजना का लाभ लेकर अपने घर में ...