भागलपुर, मार्च 12 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि खगड़िया-अलौली नई रेल लाइन का रेल पूर्वी जोन के मुख्य संरक्षा आयुक्त सुबो मोय मित्रा बुधवार को मोटर ट्रॉली निरीक्षण शुरू किया। इससे पहले वे खगड़िया रेलवे स्टेशन पर पैनल रूम में परिचालन सिस्टम को देखा। वहीं मेंटेनेंस रूम का भी जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि 44 किलोमीटर लंबी खगड़िया कुशेश्वर स्थान रेल परियोजना अंतर्गत खगड़िया से अलौली तक 18.5 किलोमीटर बनी नई रेल लाइन पर पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू करने को लेकर सीआरएस द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। सीआरएस ने कहा कि जांच में रेलवे ट्रैक से लेकर सिगनल की जांच की जा रही है। पैसेंजर ट्रेन कब से चलेगी रेल मंत्रालय तय करेगी। इस दौरान सोनपुर डीआरएम, समस्तीपुर एडीआरएम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस परियोजना को तत्कालीन रेल मंत्री रामविलास पासवान ने वर्ष 1998 म...