भागलपुर, फरवरी 17 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि खगड़िया जंक्शन पर सोमवार को चलती ट्रेन से उतरने के दौरान एक महिला गिर गई। जिस महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जख्मी अवस्था में रेल पुलिस ने इलाज के लिए खगड़िया अस्पताल लाया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। घायल की पहचान छपरा जिले के मुगली चौक के रहने वाली सुभद्रा देवी के रूप में की गई है। वहीं पर रेल पुलिस ने बताया कि मुजफ्फरपुर से खगड़िया महिला आ रही थी। इसी दौरान चलती ट्रेन से महिला उतरने लगी और नीचे गिर गई। जिस महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जीआरपी थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...