भागलपुर, सितम्बर 15 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि ताल चेस क्लब दरभंगा के तत्वावधान में प्रथम केएस काॅलेज रेपिड ओपन अंतरजिला शतरंज प्रतियोगिता लहेरियासराय में समपन्न हुआ! जिसमें खगड़िया के अंतर्राष्ट्रीय रेटेड शतरंज खिलाड़ी मानव कुमार ने भी भाग लिया था। विभिन्न जिला से आए 46 खिलाड़ियों के बीच मानव कुमार ने चौथा स्थान प्राप्त कर मेडल और नकद पुरस्कार ग्रहण किया। उक्त जानकारी नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी के संस्थापक सचिव प्रेम कुमार यशवन्त ने देते हुए सोमवार को बताया कि मानव बहुत ही होनहार खिलाड़ी है। जो लगातार नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी खगड़िया के द्वारा आयोजित निशुल्क शतरंज प्रतियोगिता में खेलकर अपने शतरंज के मारक क्षमता को बढ़ाया है। मानव को खगड़िया के सिनियर शतरंज के धुरंधरों का हमेशा से सहयोग मीलता आ रहा है जिनमें प्रमुख सिनियर शतरंज खिलाड़िय...