भागलपुर, दिसम्बर 16 -- खगड़िया, निज प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, कोशी कॉलेज इकाई ने मंगलवार को छात्र हितों से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर कॉलेज परिसर में तालाबंदी कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कॉलेज अध्यक्ष साक्षी कुमारी के नेतृत्व में दर्जनों छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाज़ी करते हुए मुख्य द्वार और प्रशासनिक भवन में ताला जड़ दिया। छात्रों का कहना था कि उनकी समस्याओं को लंबे समय से अनदेखा किया जा रहा है। जिसके कारण उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा।अभाविप नेताओं ने मांग की कि सत्र 2025-29 के छात्रों की परीक्षा शुल्क में कमी की जाए। साथ ही सत्र 2024-28 और 2023-27 के छात्रों के परीक्षा परिणामों में हुई त्रुटियों को तत्काल सुधारने की मांग उठाई गई। इसके अलावा सत्र 2024-28 के छात्रों का सेमेस्टर-3 तथा सत्र 20...