भागलपुर, जुलाई 25 -- बेलदौर, एक संवाददाता। पचौत पंचायत के वार्ड नंबर चार मुरली गांव निवासी अखिलेश चौधरी के कोचिंग पढ़ने गए पुत्र दूसरे दिन भी घर नहीं लौटा। शुक्रवार को थानाध्यक्ष को आवेदन देकर उन्होंने अपने 14 वर्षीय पुत्र के रहस्यमय ढंग से लापता हो जाने की शिकायत की है। आवेदक के मुताबिक उसका पुत्र अमन कुमार गुरुवार के सबेरे घर से साईकिल से कोंचिग जाने के लिए बेलदौर बाजार निकला, लेकिन वह शुक्रवार की दोपहर तक घर लौट कर नहीं आया है। आवेदन के मुताबिक लापता छात्र का साईकिल एवं किताब आवेदक के भाई जो कि बेलदौर में दर्जी का काम करता है, उसके दूकान के सामने मिली। इधर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...