भागलपुर, नवम्बर 10 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि बीएन बांध के मृकेल स्लुईस गेट पर सरकारी महकमा की किसी पदाधिकारी ने ध्यान नहीं दिए तो आक्रोशित किसान खुद ही सोमवार को जेसीबी लेकर जलनिकासी को लेकर स्लुईस गेट की सफाई में लग गए। दर्जनों किसान मृकेल स्लुईस गेट पर पहुंचकर चौर बहियार से निकलने वाली एकमात्र जल निकासी मार्ग के साफ सफाई में लग गए।उल्लेखनीय है कि पसराहा चौर बहियार में गोगरी और परबत्ता प्रखंड के सैकड़ों किसान के हजारों एकड़ उपजाऊ भूमि जलमग्न है। एकमात्र मृकेल स्लुईस गेट से ही पानी निकलकर कोसी नदी में गिरता है। जलनिकासी मार्ग में जहां मछुआरों की जंघा रुकावट बनी है वही सुलिस गेट में पूरे बहियार जलकुंभी आकर गेट को जाम कर दिया है। जिससे जलनिकासी धीरे- धीरे हो रही है। रबी फसल बुआई का समय बीत रहा है, पर अभी भे खेतों में पानी अटका पड़ा है।अखबारों मे...