भागलपुर, अक्टूबर 13 -- बेलदौर, एक संवाददाता पुलिस ने प्रतिबंधित काॅरेक्स के बोतल के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर उस पर बिहार मद्यनिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी का पहचान माली गांव निवासी स्वर्गीय बेचन यादव के पुत्र सुभाष यादव के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक लोगों से मिली इनपुट पर पुलिस ने रविवार के देर रात में गिरफ्तार आरोपी के घर पर छापामारी कर जमीन के अंदर छिपा कर रखे गए 72 बोतल काॅरेक्स के बोतल बरामद किए गए। काॅरेक्स के बोतल बरामदगी के साथ ही इसमें लिप्त कारोबारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इधर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि लगातार कार्रवाई जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...