भागलपुर, अप्रैल 26 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले के चौथम थाना क्षेत्र के करुआमोड़ में शनिवार को जहरीले सांप ने एक बालक को डंस लिया। जिससे बालक मूर्छित हो गया। बालक की पहचान करुआमोड़ के रहने वाले सुनील मुनि के पुत्र दिलखुश कुमार के रूप में की गई है। उसे परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। इलाज के बाद उसके स्थिति में सुधार बताया जताया जा रहा है। घटना के बाद परिजनों में अफरातफरी की स्थिति मच गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...