भागलपुर, जून 17 -- परबत्ता, एक प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में मंगलवार की दोपहर करंट से एक डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई I मृत बच्ची सलारपुर गांव निवांसी राजेश कुमार की डेढ़ वर्षीय बेटी जागृति कुमारी बतायी जा रही है I प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर जागृति अपने घर में खेल रही थी I इसी दौरान बिजली के तार के संपर्क में आ गई I जब तक मां की नजर जागृति पर पड़ी तब तक वह बेहोश हो गई थी I परिजन आनन -फानन में उसे बाइक से लेकर सीएचसी परबत्ता लाया, लेकिन तब तक रास्ते में ही उसकी मौत हो चुकी थी I इधर सीएचसी प्रभारी डॉ कशिश ने बताया कि बच्ची की मौत यहां आने से पूर्व हो चुकी थी उसे घर भेज दिया गया I मौत की खबर सुनते ही परिजन में कोहराम मच गया I

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...