भागलपुर, जुलाई 14 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि जिले के मानसी थानां क्षेत्र के शहरकुंडी गांव में सोमवार की सुबह करंट की चपेट में एक युवक की मौत हो गई। मृतक संजय सिंह का 22 वर्षीय पुत्र जयकृष्ण कुमार बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार घर बनाने को निकट में स्थित ट्रांसफार्मर से बिजली काटने गया। इसी दौरान वह बिजली तार की चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आनन फानन में उसे स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर मानसी पुलिस मृतक के घर पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम में भेजे जाने पर परिजनों ने इंकार कर दिया। इधर मानसी थानाध्यक्ष परेन्द्र कुमार ने बताया कि परिजनों ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर शव पोस्टमार्टम कराने स...