भागलपुर, जून 2 -- परबत्ता I एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र क़े बड़ी लगार गांव में सोमवार की सुबह बिजली करंट से एक युवक की मौत हो गई I मृत युवक अजय यादव का 20 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार बताया जा रहा है I घटना बाद परिजनों क़े बीच कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी क़े अनुसार सोमवार की सुबह कुंदन अपने दरवाजा पर चारा मशीन से मवेशी क़े लिये कुट्टी काट रहा था I इसी बीच कुंदन के शरीर का संपर्क बिजली क़े नंगे तार से हो गया। करंट लगने की शोर सुन आसपास से लोग पहुंचकर किसी तरह बिजली क़े संपर्क से युवक क़ो अलग किया गया I आनन फानन में उसे लकड़ी की चौकी पर लिटाकर लोगों द्वारा घरेलू उपचार शुरू किया गया, लेकिन इसी बीच उसकी मौत हो गई I मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया I इसके बाद स्थानीय पुलिस पहुंचकर कानूनी प्रक्रिया बाद शव क़ो पोस्टमाटम क़े लिये सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिय...