भागलपुर, दिसम्बर 15 -- परबत्ता I एक प्रतिनिधि प्रखंड के कबेला पंचायत के वार्ड सदस्य रंजीत कुमार दास ने पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा उर्फ ललन शर्मा पर परबत्ता थाना में सोमवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है। जागृति टोला डुमरिया खुर्द निवासी कबेला पंचायत के वार्ड नंबर एक के निर्वाचित वार्ड सदस्य रंजीत कुमार दास ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि गत 11 दिसंबर को डॉ भीमराव समग्र विकास योजना से नाली गली निर्माण कार्य की जांच करने के लिए जिला से टीम आई थी। निर्माण कार्य मेरे वार्ड में होने के कारण मैं भी जांच टीम के पास उपस्थित था।टीम जाने के बाद मुखिया बालकृष्ण शर्मा उर्फ ललन शर्मा तथा मुखिया का बेटा सौरभ कुमार शर्मा दोनो मेरे दरवाजे पर आकर बोला गाली गलौज तथा जाति सूचक शब्दों का उपयोग करते हुए कहा कि तुम्हारा इतना ...