भागलपुर, मई 21 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में सदर प्रखंड के रहीमपुर मध्य पंचायत में मंगलवार को एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। उत्क्रमित उच्च विद्यालय नन्हकू मंडल टोला के प्रांगण से आरंभ हुई यह यात्रा पंचायत के विभिन्न वार्डों से गुजरते हुए पुनः विद्यालय परिसर में ही संपन्न हुई। इस यात्रा का नेतृत्व भाजपा मंडल अध्यक्ष ग्रामीण दक्षिणी अजय कुमार चौधरी, भाजपा प्रदेश परिषद सदस्य कृष्ण कुमार यादव उर्फ मुन्ना भाई एवं जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने संयुक्त रूप से किया। यात्रा में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। भारत माता की जय, इंडियन आर्मी जिंदाबाद, शहीद जवान अमर रहें जैसे गगनभेदी नारों से क्षेत्र का वातावरण देशभक्ति से सराबोर ...