भागलपुर, फरवरी 25 -- खगड़िया, निज प्रतिनिधि। मैट्रिक बोर्ड परीक्षा मंगलवार को व्यवसायिक ऐच्छिक विषय के साथ संपन्न हो गई। अंतिम दिन महज पहली शिफ्ट में परीक्षा थी। जिसमें सभी 52 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिले के 35 केन्द्रों पर गत 17 फरवरी से मैट्रिक बर्ड परीक्षा चल रही थी। इधर डीईओ अमरेंद्र कुमार गोंड ने परीक्षा के शांतिपूर्ण सम्पन्न होने पर केंद्राधीक्षकों और वीक्षकों के कार्य को सराहनीय बताया। साथ ही परीक्षा संचालन में लगे अधिकारियों और पुलिस बलों को धन्यवाद दिया। कहा कि सभी के अपने अपने कार्यो को बखूबी निभाने से परीक्षा का सफल आयोजन हुआ। इधर अब परीक्षार्थी की कॉपी की मूल्यांकन भी दो तीन दिनों में शुरू हो जाएगी। जिसके बाद रिज़ल्ट आने का इंतजार होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...