भागलपुर, जुलाई 2 -- खगड़िया, निज प्रतिनिधि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शहर के कोशी कॉलेज में बुधवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया। सभी विषयों में स्नातकोत्तर (पीजी) की पढ़ाई की मांग को लेकर अभाविप कार्यकर्त्ताओ ने महाविद्यालय में कॉलेज अध्यक्ष नीलेश कुमार एवं कॉलेज मंत्री पायल प्रवीण के संयुक्त नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चलाकर महाविद्यालय एवं विश्विद्यालय प्रशासन को अपनी मांग से अवगत कराया। अभाविप के इस अभियान में आम छात्रों ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए उनकी मांग का समर्थन करते हुए हस्ताक्षर किए । अभाविप के छात्र नेता अमन पाठक ने बताया कि महाविद्यालय में स्नातकोत्तर में सभी विषयों की पढ़ाई प्रारंभ करने के उद्देश्य से हस्ताक्षर अभियान चलाया जिसमें भारी संख्या में छात्र एवं छात्राओं ने समर्थन की भावना से भाग लिया। वही अभाविप के कॉल...