भागलपुर, जुलाई 4 -- खगड़िया, निज प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की कोशी कॉलेज इकाई कॉलेज परिसर में पीजी की पढ़ाई को लेकर लगातार चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर रही हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को कॉलेज अध्यक्ष नीलेश कुमार के नेतृत्व में महाविद्यालय में मौन जुलूस निकालकर सभी विषयों में स्नातकोत्तर (पीजी) की पढ़ाई शुरू करने की मांग की। मौन जुलूस में अभाविप कार्यकर्त्ताओ को आम छात्र एवं छात्राओं का भी समर्थन मिला। मौन जुलूस कॉलेज के मुख्य द्वार से होते हुए पूरे कॉलेज कैंपस घूमकर प्रशासनिक भवन के पास समाप्त हुआ । मौन जुलूस के दौरान कार्यकर्त्ताओ ने काली पट्टी बांध रखा था एवं छात्रों ने कोई नारेबाजी नहीं की। छात्र नेता अमन पाठक ने कहा कि कोशी कॉलेज कोसी क्षेत्र का एक प्रमुख शैक्षणिक संस्थान है। जहां हजारों छात्र- छात्राएं स्नातक स्तर...